#FarmerProtest #SamyuktKisanMorcha #Agitation #MSP
Farmer Protest को लेकर Samyukt Kisan Morcha की बैठक खत्म हो गई है। Central Government ने Farmers के पास प्रस्ताव भेजा है। Farmers को Pay Compensation, MSP पर Committee में Samyukt Kisan Morcha के सदस्यों को शामिल करने और All Cases Filed Against Farmers Are Returned लेने का प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को Samyukt Kisan Morcha की बैठक में रखा गया। बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर जिन प्वाइंट्स पर संदेह था, उन्हें सरकार को भेजा जाएगा। कल दो बजे फिर से किसानों की मीटिंग होगी।